जयपुर । विधानसभा आम चुनाव 2023 के तहत निर्वाचन विभाग जयपुर के आदेशों के अनुसरण में जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद पोसवाल के निर्देशन में जिला में चुनाव व्यय अनुवेक्षण प्रकोष्ठ के तहत एफएसटी दल व विभिन्न प्रवर्तन एजेंसियों के माध्यम से संदिग्ध, अवैध नकद व सामग्री की जब्ती की कार्रवाई जारी है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेष सुराणा और प्रभारी अधिकारी कीर्ति राठौड़ के पर्यवेक्षण में विभिन्न दल व प्रवर्तन एजेंसिया प्रतिदिन 24 घंटे सतर्कता के साथ कार्य कर रही है। चुनाव व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ के सहायक नोडल अधिकारी संदीप चरण ने बताया कि जिले में अब तक आयकर विभाग द्वारा आज दिनांक तक 337.24 लाख रुपए जब्त किये गये। वही लॉ एंड ऑर्डर रिपोर्ट के अनुसार 143 अवैध हथियार भी जब्त किए गए। उन्होंने यह भी बताया कि फ्लाइंग स्क्वायड गोगुंदा द्वारा 17.64 लीटर, उदयपुर शहर में कुल 72 लीटर और खेरवाड़ा में 20 लीटर मदिरा जब्त की गई एवं विभिन्न दलों द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए कुराबड में 1.41 लाख, सलूंबर में 5.20 लाख झाड़ोल में 3 लाख रुपए नकद जब्त किए गए।
सीज कार्यवाही जोरों पर अब तक 337.24 लाख रुपये जब्त किए
आपके विचार
पाठको की राय