
नई दिल्ली । पंजाब नेशनल, बैंक, केनरा बैंक, बैंक आफ इंडिया और बैंक आफ बड़ौदा सहित सार्वजनिक क्षेत्र के कई बैंकों ने बुधवार को उनमें कार्यकारी निदेशकों के पद पर नियुक्ति किए जाने की घोषणा की। बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई) ने कहा कि उसने कार्यकारी निदेशक पदों पर तीन नियुक्तियां की हैं। बीओआई ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि सरकार ने मोनिका कालिया, स्वरूप दासगुप्ता और एम कार्तिकेयन को बैंक ऑफ इंडिया का कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया। मोनिका कालिया जहां, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से आई हैं, वहीं कार्तिकेयन इंडियन बैंक से हैं। जबकि दासगुप्त बैंक ऑफ इंडिया से ही हैं। उनकी नियुक्ति कार्यभार संभाले जाने की तारीख से तीन साल या अगले आदेश तक जो भी पहले हो, के लिए है। तीनों ने कार्यभार संभाल लिया। बैंक ऑफ बड़ौदा ने देवदत्त चंद को कार्यकारी निदेशक नियुक्त किए जाने की घोषणा की है। उनकी नियुक्ति तीन साल या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, तक के लिए है। सेंट्रल बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवा विभाग ने बैंक ऑफ इंडिया के महाप्रबंधक विवेक वाही को बैंक का कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति कार्यभार संभाले जाने की तारीख से तीन साल या अगले आदेश तक के लिए है। इसी प्रकार के सत्यनारायण राजू ने केनरा बैंक में कार्यकारी निदेशक का पदभार संभाला है।
उनका कार्यकाल तीन साल के लिए है। वहीं यूनियन बैंक के मुख्य महाप्रबंधक नितेश रंजन को पदोन्नत कर तीन साल के लिये बैंक का कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया है। पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने कहा कि स्वरूप कुमार साहा को बैंक का कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति तीन साल या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, के लिए की गई है। राघवेन्द्र वी कोलेगल ने पंजाब एंड सिंध बैंक में कार्यकारी निदेशक का पदभार संभाला है। इससे पहले वह बैंक ऑफ इंडिया में थे। इंडियन बैंक के इमरान अमीन सिद्दीकी को पदोन्नत कर तीन साल के लिए बैंक का कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया है। इसके अलावा बैंक ऑफ इंडिया के बी विजयकुमार ने बैंक ऑफ महाराष्ट्र के कार्यकारी निदेशक का पदभार संभाला है। उनकी नियुक्ति उनकी सेवानिवृति अथवा अगले आदेश तक, इनमें से जो भी पहले होगा के लिए की गई है।