नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के नेता वरुण गांधी और मेनका गांधी को लेकर उत्तर प्रदेश में माहौल गर्मा गया है। उपचुनावों में मिली हार के बाद पार्टी में वरुण गांधी को मुख्य भूमिका दिए जाने की मांग पर इलाहाबाद से बीजेपी सांसद श्याम चरण गुप्ता ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
 
दरअसल, यह नेता मेनका द्वारा वरुण गांधी को यूपी का मुख्यमंत्री प्रोजेक्ट करने की मुहिम पर भड़क गए। उन्होंने कहा कि बड़ी मुश्किल से देश को गांधी-नेहरू नाम से मुक्ति मिली है और अब पार्टी में फिर से कोई गांधी नाम नहीं आने दिया जाएगा। वरुण और मेनका पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपी में मां-बेटे खुद ही एक दूसरे को प्रोजेक्ट कर रहे हैं।
 
गौरतलब है कि यूपी उपचुनाव में करारी हार के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने वरुण गांधी के समर्थन में प्रदर्शन किया था। कार्यकर्ताओं का कहना था कि जब तक वरुण गांधी को उत्तर प्रदेश की कमान नहीं सौंपी जाएगी तब तक बीजेपी का भला नहीं होगा।