जम्मू: कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कल बताया कि हजयात्रा के लिए श्रीनगर से सऊदी अरब को जाने वाली विमान सेवा फिर से शुरू हो गई है।अब्दुल्ला ने बताया कि बाढ़ के कारण प्रभावित हजयात्रा दुबारा शुरू हो गई तथा दो विमानों में कुल 550 यात्रियों को कल रवाना भी कर दिया गया। उन्होंने सभी यात्रियों के मंगलमयी यात्रा की कामाना करते हुए इस पूरे तीर्थयात्रा के सुचारू रूप से सफल होने की उम्मीद जताई। कल से शुरू हुए हजयात्रा में श्रीनगर से 13 विमानों में कुल 3775 यात्री सऊदी अरब के लिए जाएंगे।
हज यात्रा के लिए श्रीनगर से विमान सेवा शुरू :उमर
आपके विचार
पाठको की राय