नई दिल्ली । दिल्ली में इन दिनों रामलीला उत्सव चल रहा है। जगह जगह मेले चल रहे हैं। नरेला में एक रामलीला ग्राउंड में चलता हुआ झूला रुक गया। झूला रुकने से लोगों में दहशत का माहौल बन गया। मिली जानकारी के मुताबिक, 20 लोगों का रेस्क्यू किया गया। किसी तरह के जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक, रात 11:10 पर नरेला के सुभाष रामलीला मंदारिन से दमकल विभाग को सूचना मिली। बताया गया है कि 20 से अधिक लोग झूले में फंस गए हैं। जिसके बाद दो फायर टेंडर की गाड़ियों को रवाना किया गया। सभी लोग सुरक्षित हैं। 20 लोगों में चार पुरुष, 12 महिलाएं और चार बच्चे शामिल हैं। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। फिलहाल, जांच की जा रही है। वीडियो में देख सकते हैं कि चलते हुए झूले का एक हिस्सा रुक गया। जिसके बाद झूला घूमता रहा। इसी दौरान उसमें फंसे लोग बाहर निकलते हुए नजर आ रहे हैं। हादसे के दौरान झूला रुका नहीं। झूले के एक हिस्से में फंसे लोग बाहर निकल रहे हैं।
दिल्ली में टला बड़ा हादसा चलते हुए झूले का एक हिस्सा रुका
आपके विचार
पाठको की राय