जयपुर । दिल्ली के कांग्रेस मुख्यालय में सीएम गहलोत ने आयोजित प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि जो एमएलए सचिन पायलट के साथ मानेसर गए थे, उनमें से करीब-करीब सभी को टिकट मिल रहा हैं।, मैंने एक भी नाम पर बैठक में ऑब्जेक्शन नहीं किया है। सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि 40 दिन बाद जब हम बाड़ेबंदी से बाहर आए थे तभी मैंने मीडिया में कहा था कि हम फोरगेट एण्ड फोरगिव के सिद्धांत पर काम करेंगे। सचिन पायलट के साथ सत्ता संघर्ष पर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि हम सब एकजुट हैं। मैंने किसी भी एक उम्मीदवार (पायलट पक्ष के) का विरोध नहीं किया है। अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच सियासी लड़ाई की कहानी किसी से नहीं छुपी है। ये लड़ाई साल 2020 में भी सामने आ गई थी। जब सचिन पायलट नाराज होकर अपने गुट के विधायकों के साथ मानेसर रिसॉर्ट चले गए थे। यह 2020 की बगावत थी जिसका जिक्र अक्सर सीएम गहलोत करते है। टिकट बंटवारें को लेकर अब बगावत करने वाले विधायकों को टिकट देने के मामलें खुलकर अपनी बात रखते नजर आए है।
गहलोत का सचिन पायलट गुट पर बड़ा बयान- बोले-टिकट के लिए नहीं किया विरोध
आपके विचार
पाठको की राय