वेलिंगटन । न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन बांग्लादेश के खिलाफ इस माह के अंत में होने वाले तीन एकदिवसीय मैचों की क्रिकेट सीरीज से बाहर हो गये हैं। प्रमुख बल्लेबाज विलियमसन का बाहर होना मेजबान टीम के लिए एक करारा झटका है। न्यूजीलैंड क्रिकेट के मेडिकल मैनेजर डेल शॉकल ने कहा कि विलियमसन की बाईं कोहनी में दर्द है और उन्हें तुरंत इसका उपचार करवाना होगा। शॉकल ने कहा, ‘कप्तान ने इन गर्मियों में अलग-अलग तरह से दर्द कम करने का प्रयास किया पर उन्हें राहत नहीं मिली। अब हमारा मानना है कि उन्हें अपनी चोट के उपचार के लिए आराम के साथ ही रिहैबिलिटेशन की भी जरूरत है। बांग्लादेश के खिलाफ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मुकाबले 20, 23 और 26 मार्च को खेले जाएंगे। विलियमसन इसके बाद 28 और 30 मार्च तथा एक अप्रैल को आईपीएल मुकाबलों में व्यस्त रहने के कारण टी20 मैचों की सीरीज में भी नहीं खेल पायेंगे। इसके बाद मई में वह इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए फिर से न्यूजीलैंड की टीम से जुड़ेंगे।
कोहनी में दर्द के कारण बांग्लादेश के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज से बाहर हुए विलियमसन
आपके विचार
पाठको की राय