एजेंसी का संचालक ही निकला ठग, 42.39 लाख रुपए की कंपनी से की धोखाधड़ी; पुलिस ने FIR के बाद किया गिरफ्तार
मझगवां थाने में फायनेंस कंपनी ने बाइक एजेंसी संचालक के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर।
मझगवां थाने में बाइक संचालक के खिलाफ दर्ज हुआ था धोखाधड़ी का मामला
श्रीराम फायनेंस कंपनी की ओर से दर्ज कराई गई है FIR
दो पहिया वाहन की एजेंसी लेने वाले संचालक ने फाइनेंस कंपनी के साथ फर्जीवाड़ा करते हुए 42 लाख 39 हजार रुपए की चपत लगा दी। फाइनेंस कंपनी की ओर से मझगवां थाने में एजेंसी संचालक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
श्रीराम फाइनेंस कंपनी के लीगल हेड राकेश तिवारी ने मझगवां थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उसकी कंपनी कारोबार करने के लिए वित्तीय ऋण उपलब्ध कराती है। छत्तरपुर, पनागर निवासी रवि साहू ने क्षेत्र में प्रगति मोटर्स एजेंसी खोल रखी है। उसके यहां दो पहिया वाहनों की बिक्री होती है। बिक्री होने वाले दो पहिया वाहनों का फाइनेंस ग्रुप की ओर से किया जाता है।
77 दो पहिया वाहनों की बिक्री में किया फर्जीवाड़ा
रवि साहू ने 10 बाइक को फर्जी तरीके से फाइनेंस दिखा कर 2.97 लाख रुपए की चपत लगा दी। इसी तरह 12 ग्राहकों से किस्त की राशि स्वयं हड़प ली। आरोपी की वजह से कंपनी को 2.74 लाख का नुकसान हुआ। इसके अलावा आरोपी ने 11 लोगों के दस्तावेजों में हेरफेर कर फर्जी लोन फाइल तैयार कर दी। इससे 6.03 लाख रुपए का नुकसान हुआ। वहीं, तीन ग्राहकों से फाइनेंस वाले वाहन को लेकर नई गाड़ी बेच दी।
वापस ली गई गाड़ी के फाइनेंस खाते को बंद कराए बिना ही दूसरे को बेच दिया। इससे 1.68 लाख रुपए की चपत लगी। इसी तरह आरोपी ने 41 दो पहिया वाहनों की पूरी राशि आरटीओ सहित प्राप्त की, लेकिन पंजीयन नहीं कराया। इससे कोई भी ग्राहक किस्त जमा नहीं कर रहा है। ऐसे में कंपनी को 21.95 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।
हेडलोन और डीलर खाते का बकाया भी जमा नहीं किया
रवि ने शोरूम का हेडलोन और डीलर खाते का बकाया 5.62 लाख रुपए और वाहनों के बीमा की बकाया राशि 1.37 लाख रुपए कंपनी में जमा नहीं कराई है। इस तरह आरोपी ने कुल 77 वाहनों की बिक्री में फर्जीवाड़ा किया। हेड लोन और बीमा बकाया सहित कुल 42 लाख 39 हजार 557 रुपए की चपत फाइनेंस कंपनी को लगाई। वहीं, मझगवां पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420, 409, 467, 468, 471 भादवि के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।