सतना में अनियंत्रित बस बाइक सवार को कुचल कर पलटी; 2 की मौत, 25 घायल, यूपी के फतेहपुर की थी परमिट और जा रही थी नागपुर

एक साथ 25 घायल पहुंचने की वजह से अस्पताल में जगह नहीं बची।
नेशनल हाईवे 30 में भीषण सड़क हादसा
हनुमना से नागपुर जा रही बस अमदरा के पास हुई हादसे का शिकार

नेशनल हाईवे 30 में सोमवार की रात करीब 12:00 बजे एक भीषण हादसा हुआ। एक अनियंत्रित बस बाइक सवार को कुचलकर पलट गई। बाइक सवार और बस के एक यात्री की मौत हो गई, जबकि 25 यात्री घायल हो गए। अंधेरा होने की वजह से घायल काफी देर तक खेत में ही पड़े रहे। रात डेढ़ बजे के बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।

सतना के सिंधी कैंप की मां शारदा ट्रैवल्स की बस ( एमपी 19 पी 9060) रीवा के हनुमाना से नागपुर जा रही थी। बस अमदरा थाना क्षेत्र के रैगवां के पास सोमवार की रात 12 बजे पहुँची तो दुर्घटना ग्रस्त हो गई। बस बाइक सवार को रौंदते हुए अनियंत्रित होकर खेत में जाकर पलट गई।

बस अनियंत्रित होते ही ड्राइवर कूदकर भाग गया

समय पर राहत नहीं मिलने से कई घायल काफी देर तक खेत में पड़े रहे। घायलों में कुछ मरीज भी शामिल थे, जो नागपुर इलाज के लिए जा रहे थे। यात्रियों का कहना है कि बस के अनियंत्रित होते ही ड्राइवर कूद कर भाग गया था। यह बस सतना के सिंधी कैम्प निवासी लक्ष्मी देवी बाधवानी के नाम पर रजिस्टर्ड है। बस की टेंपरेरी परमिट सतना से यूपी के फतेहपुर जिले के चंद्रपुर तक जारी किया गया था। लेकिन बस रीवा से नागपुर चलाई जा रही थी।

सीधी बस हादसे के बाद भी नहीं चेते, जिस रूट पर परमिट नहीं उस पर चल रही थी बस।

एक की मौके पर मौत, दूसरे ने मैहर में तोड़ा दम

अमदरा थाना प्रभारी निरीक्षक हरीश दुबे ने बताया कि एक आदमी की मौके में मौत हुई है। जबकि दूसरा यात्री मैहर में दम तोड़ दिया है। देर रात भीषण हादसे कि सूचना मिलने पर मैहर एसडीएम सुरेश अग्रवाल अस्पताल पहुंचकर मरीजों का हालचाल लिया है