जयपुर । ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर उदयपुर एस.यू. इकाई द्वारा आज कार्यवाही करते हुये अजय भार्गव अधिशाषी अभियंता, कार्यालय जिला परिषद डूंगरपुर को परिवादी से 45 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक (अतिरिक्त चार्ज) हेमन्त प्रियदर्शी नेबताया कि ए.सी.बी. की उदयपुर एस.यू. इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि मनरेगा कार्य का आवेदन करने पर कार्यालय जिला परिषद डुंगरपुर के अधिशाषी अभियंताअजय भागर्व द्वारा कार्यों की स्वीकृति हेतु स्वीकृत कार्यों में सामग्री के किमत का 2 प्रतिशत के अनुसार परिवादी से 80 हजार रूपये रिश्वत राशि के रूप में मांग कर परेशान किया जारहा है। उल्लेखनीय है कि आरोपी ने परिवादी से कुल 20 हजार रूपये पूर्व में प्राप्त करलिये थे। जिस पर एसीबी उदयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस राजेन्द्र प्रसाद गोयल के निर्देशन में एसीबी की उदयपुर एस.यू इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया जाकर आज पुलिस निरीक्षक रतन सिंह द्वारा मय टीम द्वारा ट्रेप कार्यवाही करते हुये अजय भार्गव पुत्र बंसत किशोर भार्गव, निवासी 58. महावीर नगर विस्तार योजना हाल अधिशाषी अभियंता कार्यालय जिला परिषद डुंगरपुर को परिवादी से 45 हजार रूपये की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है । एसीबी के उप महानिरीक्षक पुलिस राजेन्द्र प्रसाद गोयल के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा ।
अधिशाषी अभियंता 45 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय