नई दिल्ली । अमेरिकी कार निर्माता कंपनी टेस्ला के सीईओ एलन मस्क सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं। आए दिन कुछ न कुछ ट्वीट करते रहते हैं। अब उन्होंने टेस्ला के अलावा एक और कार कंपनी के बारे में लिखा है। उन्होंने कहा कि हजारों कार बनाने वाली कंपनी दिवालिया होने की कगार पर पहुंच गए लेकिन टेस्ला और फोर्ड ही एकमात्र ऐसी कंपनी है जो कि अब तक दिवालिया होने की स्थिति में नहीं आई। बता दें कि फोर्ड अमेरिकी कार निर्माता कंपनी है। मस्क ने अपने ट्वीट में अमेरिकी कार कंपनी फोर्ड का उदाहरण देते हुए कहा कि टेस्ला और फोर्ड एकमात्र अमेरिकी कार कंपनी है जो कि दिवालिया नहीं हुई। हजारों कार स्टार्टअप कंपनी दिवालिया होने के चलते मार्केट से बाहर हो गए। प्रोटोटाइप आसान हैं, प्रोडक्शन कठिन है और कैश फ्लो सकारात्मक होना स्वाभाविक है। एलन मस्क के इस ट्वीट पर अमेरिकी कार निर्माता कंपनी फोर्ड के सीईओ जिम फारले ने जवाब दिया और रिट्वीट करते हुए लिखा- रेस्पेक्ट. यानी की सम्मान! ता दें कि 2020 की चौथी तिमाही में टेस्ला को मुनाफा हुआ था। कंपनी का राजस्व 10.74 बिलियन रहा, वहीं अमेरिकी कार निर्माता कंपनी फोर्ड ने पिछले महीने दोगुने से अधिक की इलेक्ट्रिक और आटोनमस व्हीक्लस में निवेश करने का ऐलान किया। कंपनी इलेक्ट्रिक और ऑटोनमस व्हीक्लस में 29 बिलियन का निवेश करेगी।
टेस्ला और फोर्ड ऐसी कंपनी है जो अब तक दिवालिया नहीं हुई: मस्क
आपके विचार
पाठको की राय