जबलपुर. पनागर क्षेत्र के नया गांव मटिया कुई बायपास के पास रोड एक्सीडेंट हुआ. तेज रफ्तार बोलेरो ने पेट्रोल पंप से तेल भराकर कर रोड पार कर दूसरी ओर जा रहे बाइक सवार वृद्ध दंपती को टक्कर मार दी. हादसे में वृद्ध दंपती की मौके पर ही मौत हो गई. ड्राइवर वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने दोनों वाहन जब्त करते हुए मामला जांच में लिया है. जानकारी के अनुसार सरौली मझगवां निवासी 65 वर्षीय राजाराम दाहिया पत्नी शिवकुमारी दाहिया (60) के साथ बाइक से जबलपुर के लिए निकले थे. पनागर क्षेत्र के नया गांव मटिया कुई गांव के सामने बायपास पर पहुंचे थे कि तभी सिहोरा की ओर जा रही तेज रफ्तार बोलेरो MP-21 TA-1410 ने उनकी बाइक MP -20 MS-4258 को टक्कर मार दी. हादसे में राजाराम दाहिया और उनकी पत्नी शिवकुमारी की मौके पर ही मौत हो गई.