जबलपुर. ‘एक चाय वाला भी देश का प्रधानमंत्री बन सकता है…,’ यह बात सुनकर पप्पू के हौसले मानो सातवें आसमान पर पहुंच गए. पप्पू गुप्ता जबलपुर शहर के शंकराचार्य चौक पर चाय बेचने वाला एक छोटा सा स्ट्रीट वेंडर है. यहां मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अचानक चाय पीने जा पहुंचे. इससे पहले कि पप्पू कुछ समझ पाता वह फटाफट सूबे के मुखिया के लिए चाय बनाने में जुट गया और उसके बाद सीएम शिवराज करीब 20 मिनट तक उस चाय स्टाल पर रुके और कई मसलों पर चर्चा की. चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पप्पू से कहा की कोई काम छोटा नही होता. हौसले बुलंद होने चाहिए, क्योंकि एक चाय वाला भी देश का प्रधानमंत्री बन सकता है.