मैक्सिको सिटी । मैक्सिको की एक तकनीकी समिति के विशेषज्ञों ने भारतीय दवा कंपनी भारत बायोटेक द्वारा निर्मित कोविड-19 टीके कोवैक्सीन के इस्तेमाल की सर्वसम्मति से सिफारिश की। समिति की रिपोर्ट को संघीय चिकित्सा सुरक्षा आयोग के मंजूरी बोर्ड के पास भेजा गया है। कोविड-19 टीके के अंतिम चरण के परीक्षण के नतीजों के संबंध में टीका निर्माता द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार यह टीका कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने में करीब 81 प्रतिशत कारगर है। भारत बायोटेक का ब्राजील के साथ सितंबर तक टीके की दो करोड़ खुराकें देने का समझौता पहले ही हो चुका है। मैक्सिको में यह पांचवां टीका होगा जिनके इस्तेमाल के लिए मंजूरी मिलेगी। देश में शुक्रवार को संक्रमण से 712 और लोगों की मौत हो गई, जिससे इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर करीब 1,90,000 हो गई है।