उज्जैन । चिमनगंज थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर में इंजीनियरिंग के छात्र ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। वह इंदौर के कालेज से कम्प्यूटर सांइस में इंजीनियरिंग कर रहा था। सोमवार सुबह पिता अपने पुत्र को जगाने पहुंचा तो वह फंदे पर लटका मिला। पुलिस ने मर्ग कायम किया है। पुलिस ने बताया कि यश पुत्र राजेंद्र शर्मा उम्र 20 वर्ष निवासी इंदिरा नगर इंजीनियरिंग का छात्र था। इंदौर के निजी कालेज से वह पढ़ाई कर रहा था। यश रविवार रात को खाना खाकर अपने कमरे में सोने के लिए चला गया था। सोमवार सुबह काफी देर तक जब पुत्र नहीं जागा तो पिता राजेंद्र शर्मा उसे उठाने के लिए पहुंचा थे। जब काफी देर तक पुत्र ने दरवाजा नहीं खोला तो शर्मा ने खिड़की से झांककर देखा तो पुत्र फंदे से लटका हुआ था। जिसे देखकर शर्मा के होश उड़ गए।
पुलिस करेगी मोबाइल की जांच
पुलिस ने मृतक का मोबाइल जब्त किया है। फिलहाल आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि कमरे से सुसाइड नोट नहीं मिला है। मोबाइल की जांच की जाएगी। वहीं स्वजन के बयान भी दर्ज किए जाएंगे, जिसके आधार पर आत्महत्या कारण स्पष्ट होगा।