एक्ट्रेस दिव्या खोसला कुमार की मां का बीते महीने 6 जुलाई को निधन हो गया था। एक्ट्रेस अक्सर सोशल मीडिया पर मां संग जुड़ी यादें शेयर करती रहती हैं। वहीं अब एक बार फिर एक्ट्रेस ने एक भावुक पोस्ट शेयर कर अपना दुख बयां किया। बीते 5 अक्टूबर को दिव्या खोसला कुमार ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर मां संग कुछ तस्वीरें शेयर कीं। इनमें से एक तस्वीर दिव्या को अपनी मां को गले लगाते हुए देखा जा सकता है और दोनों कैमरे के सामने मीठी मुस्कान बिखेर रही हैं जबकि दूसरी तस्वीर दिव्या की अपनी मां के साथ बचपन की तस्वीर है। इसके साथ उन्होंने दिल तोड़ देने वाला कैप्शन लिखा। दिव्या ने लिखा-आज तीन महीने हो गए मम्मा आपको नहीं देखा .. आपकी ओर से एक शब्द भी नहीं… कभी-कभी मैं भगवानजी से कहती हूं कि मैं अपनी दहलीज पार कर चुकी हूं और मुझे आपकी सख्त जरूरत है.. यकीन नहीं होता तुम्हारे बिना जीवन कैसा है.. मेरा दिल हमेशा तुम्हारे लिए तरसता है मां...तुम्हारे बिना हमेशा अधूरी रहूंगी।
आपके बिना हमेशा अधूरी हूं मां: दिव्या खोसला
आपके विचार
पाठको की राय