रायपुर ।   प्रदेश में 57 विधानसभा सीटों पर महिलाएं, पुरुषों पर भारी है। वजह यह है कि इन सीटों पर महिलाओं का लिंगानुपात पुरुषों से अधिक है। 90 विधानसभा सीटों में सबसे ज्यादा दंतेवाड़ा में 1,000 पुरुषों के मुकाबले 1,135 महिलाएं, चित्रकोट विधानसभा में 1,000 पुरुषों के मुकाबले 1,125 महिलाएं हैं। सबसे खास बात यह है कि प्रदेश के 57 विधानसभा सीटों में शहरी, ग्रामीण और अर्धशहरी क्षेत्र शामिल हैं, जहां महिला मतदाताओं की संख्या अधिक है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने महिला वोटरों की संख्या को महिला सशक्तिकरण की दिशा में बेहतर कदम बताया है। यह जागरूकता आदिवासी क्षेत्रों में भी बढ़ी है, जहां महिलाएं ज्यादा जागरूक है। इन सीटों में बीजापुर, नारायणपुर, कोंडागांव, बस्तर, केसकाल आदि शामिल हैं। गौरतलब है कि प्रदेश के 2.03 करोड़ मतदाताओं में महिला मतदाताओं की संख्या अधिक है।

सीटों पर पुरुषों से ज्यादा महिला वोटर

33 सीटों पर महिलाओं का लिंगानुपात कम
यह जरूर है कि प्रदेश की 33 सीटों पर महिलाओं का लिंगानुपात पुरुषों से कम है। इनमें राजधानी की दो विधानसभा सीट रायपुर पश्चिम और रायपुर ग्रामीण भी शामिल हैं। इसके साथ ही दुर्ग, राजनांदगांव सहित रायगढ़,भिलाई नगर, साजा, अंतागढ़, डोंगरगढ़, बिल्हा, डोंगरगांव आदि क्षेत्र शामिल हैं।

पाटन में भी महिलाएं आगे

मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र पाटन में भी महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों से आगे है। यहां महिलाओं का लिंगानुपात 1,014 हैं। यानि 1,000 पुरुषों के मुकाबले 1,014 महिलाएं हैं। पाटन में महिला मतदाताओं की संख्या 1,09,086 व पुरुष मतदाताओं की संख्या 1,07,574 है। कुल मतदाता दो लाख 16 हजार 661 हैं।

57 विधानसभा सीटों पर महिला मतदाता ज्यादा

जिन सीटों महिला मतदाता ज्यादा है, उनमें दंतेवाड़ा, चित्रकोट, कोंटा, कांकेर, जगदलपुर, बीजापुर, नारायणपुर, कोंडागांव, बस्तर,केसकाल, भानुप्रतापपुर, डौंडीलोहारा, सिहावा, महासमुंद, धर्मजयगढ़, धमतरी, पत्थलगांव, संजारी बालोद, कुनकरी, मरवाही, दुर्ग शहर, राजनांदगांव, बिद्रानवागढ़, राजिम, खल्लारी, सीतापुर, रामपुर, बसना, मोहला-मानपुर, भरतपुर-सोनहत, अंबिकापुर, बिलासपुर, अहिवारा, सारंगढ़, जशपुर, पाटन, रायपुर दक्षिण, पाली-तखतपुर, खुज्जी, कवर्धा, चंद्रपुर, अभनपुर, कोटा, लुंड्रा, सामरी, प्रेमनगर, लैलूंगा, धरसींवा, दुर्ग ग्रामीण, रायपुर उत्तर, गुंडरदेही, बलौदाबाजार, भाटापारा, पंडरिया, खरसिया, बेमेतरा, सरायपाली शामिल है।
एक नजर मतदाताओं के आंकड़ों पर

2023 विधानसभा के लिए

कुल मतदाता- 2 करोड़ 03 लाख 60 हजार 240
महिला मतदाता-1,02,39,410
पुरुष मतदाता-1,01,20,830
लिंगानुपात-1012

2018 के विधानसभा चुनाव में

कुल मतदाता- 1,85,88,520
महिला मतदाता-92,68,474
पुरुष मतदाता-93,19,158
लिंगानुपात-1003