मुंबई । रिलायंस रिटेल लिमिटेड के फ्लैगशिप ई-कॉमर्स वेंचर जियोमार्ट ने फेस्टिव सीजन से पहले क्रिकेटर और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। जियोमार्ट, धोनी के साथ एक नया ऐड कैंपेन शुरू करेगा, जो 8 अक्टूबर को लाइव होगा। जियोमार्ट के सीईओ संदीप वरगांती ने कहा कि हमने एमएस धोनी को अपने ब्रांड एंबेसडर के रूप में परफेक्ट फिट पाया। उनकी पर्सनालिटी जियोमार्ट की तरह ही ट्रस्ट, रिलायबिलिटी और एश्योरेंस को रिप्रेजेंट करती है। जियोमार्ट का ब्रांड एंबेसडर बनने पर महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि मैं उन वैल्यूज को पहचानता हूं और उनका पालन करता हूं, जिनके लिए जियोमार्ट खड़ा है। एक घरेलू ई-कॉमर्स ब्रांड होने के नाते वे भारत में डिजिटल रिटेल रिवॉल्यूशन का सपोर्ट करने के उद्देश्य से प्रेरित हैं।
जियोमार्ट के ब्रांड एंबेसडर बने धोनी
आपके विचार
पाठको की राय