लॉस एंजेलिस । वियतनामी मूल की अमेरिकी अभिनेत्री केली मैरी ट्रान को पहली साउथईस्ट एशियन डिज्नी प्रिंसेज बनना काफी रोमांचक लगा है। केली फिल्म "राया एंड द लास्ट ड्रैगन" में मुख्य किरदार राया के किरदार को अपनी आवाज देने वाली हैं। वे कहती हैं कि "डिज्नी की पहली साउथईस्ट एशियन प्रिंसेज बनने का अनुभव काफी रोमांचकारी रहा। यह एक बड़ी बात है। यह एक बहुत बड़े सम्मान की भी बात है और साथ में एक बड़ी जिम्मेदारी भी है और मैं इसके साथ न्याय करना चाहती हूं। मैं वाकई में बहुत ज्यादा आभारी हूं और अभी भी इस पर पूरी तरह से यकीन कर पाना मेरे लिए मुमकिन नहीं हो पा रहा है।" अपने किरदार के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि "राया वाकई में एक अद्भुत किरदार है। फिल्म की शुरुआत में मैं जब राया से मिली थी, तब वह एक बच्ची थी। उसे कुछ भयावह चीजों का अनुभव हुआ, जिसके चलते दुनिया को देखने का उसका अंदाज बदल गया था। जब मैं राया से बाद में मिली थी, तब वह बड़ी हो चुकी थी, अब वह दुनिया में किसी को भी वह भरोसे की नजर से नहीं देखती थी।"
केली ने साउथईस्ट एशियन प्रिंसेज बनने के अनुभव को बताया रोमांचक
आपके विचार
पाठको की राय