रतलाम रेल मंडल से चलने वाली 23 गाड़ियों में अब अनारक्षित बोगी, महू से इंदौर होते हुए अब 35 रुपए में रतलाम पहुंचेंगे यात्री
यात्रियों को इन गाड़ियों में अब नहीं देना होगा रिजर्वेशन चार्जेस
इंदौर-महू के बीच 10 रुपए, इंदौर-रतलाम के बीच 30 रु. किराया
अनलॉक के बाद रेलवे ने ट्रेनों में जनरल टिकट शुरू कर दिए हैं। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से 23 गाड़ियाें काे इसमें शामिल किया गया है। इसमें इंदौर-उज्जैन के बीच एक, जबकि महू-इंदौर-रतलाम के बीच दो ट्रेन को अनारक्षित के रूप में शुरू कर दिया। इससे सफर सस्ता हुआ। लॉकडाउन के बाद से इन ट्रेनों को आरक्षित ट्रेन के रूप में चलाया जा रहा था, जिससे इनमें 15 रुपए रिजर्वेशन चार्जेस के लग रहे थे। रेलवे जनसंपर्क विभाग के अनुसार अब इन ट्रेनों में इंदौर-महू के बीच 10 रुपए, जबकि इंदौर-रतलाम के बीच 30 रुपए में सफर पूरा होगा। रिजर्वेशन चार्जेस नहीं लगेगा।
बता दें कि पश्चिम रेलवे ने देशभर से 65 अनारक्षित ट्रेनों का संचालन दोबारा शुरू किया है। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल पर चलने वाली 23 डेमू/मेमू एवं अन्य लोकल पैसेंजर गाड़ियां अनारक्षित रूप में चलनी शुरू हाे गई हैं। इसकी जानकारी देते हुए मंडल रेल प्रवक्ता ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रतलाम मंडल पर चलने वाली गाड़ियां 4 मार्च से अगले आदेश तक अनारक्षित रूप में चलेंगी। इनमें गाड़ी संख्या 09345/09346 रतलाम भीलवाड़ा रतलाम मेमू स्पेशल ट्रेन में किराया मेल/एक्सप्रेस गाड़ी के अनुसार ही लगेगा। जबकि अन्य गाड़ियां सामान्य किराए पर ही चलेंगी।
वे गाड़ियां जो हुई अनारक्षित
गाड़ी संख्या कहां से कहां तक
09381 दाहोद रतलाम
09382 रतलाम दाहोद
09383 रतलाम नागदा
09384 नागदा रतलाम
09385 नागदा उज्जैन
09386 उज्जैन नागदा
09506 उज्जैन इंदौर
09507 इंदौर उज्जैन
09517 नागदा उज्जैन
09518 उज्जैन नागदा
09341 नागदा बीना
09342 बीना नागदा
09545 रतलाम नागदा
09546 नागदा रतलाम
09553 नागदा उज्जैन
09554 उज्जैन नागदा
09345 रतलाम भीलवाडा
09346 भीलवाड़ा रतलाम
09389 डॉ. अम्बेडकर नगर रतलाम
09390 रतलाम डॉ. अम्बेडकर नगर
09347 डॉ. अम्बेडकर नगर रतलाम
09348 रतलाम डॉ. अम्बेडकर नगर
09506 उज्जैन इंदौर
इंदौर से चलने वाली गाड़ियों में किराया
महू-इंदौर-रतलाम के बीच 35 रुपए।
इंदौर-रतलाम के बीच 30 रुपए।
इंदौर-उज्जैन के बीच 20 रुपए।
इंदौर-महू के बीच 10 रुपए।