जयपुर । सांचौर जिले में राज्य सरकार की बजट घोषणा के अनुपालना में नागरिकों के हित के लिए विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण कार्यक्रम संपन्न हुए। इसके अंतर्गत श्रम राज्य मंत्री सुखराम बिश्नोई ने सांचौर शहर स्थित राजकीय सावित्रीबाई फुले बालिका छात्रावास का उद्घाटन किया।
श्रम राज्य मंत्री ने आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में शिक्षा की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है एवं शिक्षा के माध्यम से ही जीवन को सफल एवं सार्थक बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से समाज के प्रत्येक वर्ग के पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया जा रहा है एवं 5 अक्टूबर को राज्य स्तर पर लांच होने वाले विजन डॉक्यूमेंट 2030 के माध्यम से विकसित राजस्थान की परिकल्पना में आमजन की सार्थक भूमिका सुनिश्चित की गई है।विश्ननोई ने कहा कि सांचौर जिले में विकास के नए आयाम स्थापित किए गए हैं, विद्यार्थियों के लिए कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, नवक्रमोन्नत राजकीय विद्यालय एवं नए कॉलेजों को शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जिले के नगरीय निकाय क्षेत्रों में नागरिकों के लिए सुगम व्यवस्था स्थापित करने के लिए पट्टों का वितरण किया गया एवं शहरी क्षेत्रों में अग्रिम 50 सालों तक पेयजल की समस्याओं को दूर करने के लिए 10 वॉटर टैंकों का निर्माण करवाया गया हैं।
शिक्षा ही जीवन में प्रगति करने का एकमात्र माध्यम-मंत्री
आपके विचार
पाठको की राय