अक्षय कुमार की साल 2023 की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘मिशन रानीगंज द ग्रेट भारत रेस्क्यू’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई. ये फिल्म सच्ची कहानी पर बेस्ट है. फिल्म में अक्षय कुमार ने रियल लाइफ हीरो जसवंत गिल की भूमिका निभाई है. वहीं परिणीति चोपड़ा फिल्म में अक्षय की पत्नी के रोल में नजर आ रही हैं. फिल्म की ओपनिंग काफी ठंडी लग रही है. चलिए जानते हैं ‘मिशन रानीगंज’ ने रिलीज के पहले दिन कितना कलेक्शन किया है?
‘मिशन रानीगंज’ फिल्म की शुरुआत काफी सुस्त लग रही है. ‘मिशन रानीगंज’ की पहले दिन की कमाई के अनुमानित आंकड़े आ गए हैं.
‘मिशन रानीगंज’ रिलीज के पहले दिन 3.50 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है.
55 करोड़ के बजट में बनी ‘मिशन रानीगंज’ की ओपनिंग काफी निराश कर देने वाली है. वहीं अक्षय की पिछली रिलीज फिल्म ‘ओएमजी 2’ की बात करें तो खिलाड़ी कुमार की ये फिल्म साल 2023 की सुपर-डुपर हिट फिल्मों में शामिल है. इसने बॉक्स ऑफिस पर 10.26 करोड़ से बंपर ओपनिंग की थी. वहीं ओएमजी 2 ने वर्ल्डवाइड 221.25 करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया था.
इससे पहले, अक्षय कुमार की आखिरी बार 2021 में रोहित शेट्टी की ‘सूर्यवंशी’ हिट रही थी. वहीं ओएमजी 2 से पहले एक्टर की आठ फिल्में फ्लॉप रही थीं. इनमें अतरंगी रे, कठपुतली, बच्चन पांडे, रक्षाबंधन, सेल्फी, राम सेतु, सम्राट पृथ्वीराज और बेल बॉटम शामिल हैं. जहां बच्चन पांडे फ्लॉप हो गई, वहीं बेल बॉटम डिजास्टर साबित हुई थी. रक्षा बंधन और सम्राट पृथ्वीराज दोनों ने बॉक्स ऑफिस पर खराब प्रदर्शन किया था. राम सेतु, की मेकिंग 50 करोड़ की लागत आई थी और इसने बमुश्किल 64 करोड़ का रेवेन्यू हासिल किया था.
वहीं ओएमजी 2 से पहले अक्षय की फिल्म ‘सेल्फी’ ने वर्ल्डवाइड महज 24.6 करोड़ रुपये की कमाई की थी और ये अक्षय कुमार की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म थी. अब ऐसे में ‘मिशन रानीगंज’ ने भी पहले दिन अंडर परफॉर्म किया है. अब देखने वाली बात होगी कि वीकेंड पर फिल्म कितना कलेक्शन कर पाती है. क्या ये अक्षय कुमार के करियर की नैय्या पार लगा पाएगी या फिर खिलाड़ी कुमार को निराश करेगी ये देखना दिलचस्प होगा.