भय्यू महाराज की आत्महत्या का मामला:7 माह की बेटी का पूछते ही कोर्ट में रो पड़ी आयुषी, आज जिला कोर्ट में फिर होना है क्रॉस एग्जामिनेशन
भय्यू महाराज आत्महत्या मामले में मंगलवार को महाराज की पत्नी आयुषी का प्रतिपरीक्षण अधूरा रहा। प्रकरण में बुधवार को भी सुनवाई जारी रहेगी। आरोपी के वकील धर्मेन्द्र गुर्जर द्वारा मंगलवार को भी कई घंटे क्रॉस एग्जामिनेशन किया गया था। बुधवार को पहले सवाल पर ही आयुषी की आंखों से आंसू निकला आए, जब एडवोकेट गुर्जर ने 7 माह की बेटी के जन्म को लेकर सवाल पूछा ? इस सवाल पर भी आयुषी रो पड़ीं। रोते रोते आयुषी ने जवाब दिया.... कि उसका जन्म महाराष्ट्र के सांगोला में हुआ था इंदौर में नहीं। उसके पास फिलहाल उसका जन्म प्रमाण पत्र नहीं है। इस जवाब पर एडवोकेट गुर्जर ने जोर देकर कहा कि बच्ची का जन्म महाराष्ट्र में नहीं बल्कि इंदौर के एक निजी अस्पताल में हुआ था। इस पर आयुषी फूटकर रो पड़ी। उन्होंने कहा कि मैं इस मामले में बच्ची को नहीं लाना चाहती। आयुषी ने स्वीकारा कि महाराज की किसी से रंजिश नहीं थी। शरद की नियुक्ति को लेकर आयुषी ने कहा कि मुझे नहीं पता कि उसकी नियुक्ति कब और कहां के लिए हुई थी।
दो दिनों में दो सौ सवालों के दिए जवाब
डॉक्टर आयुषी से इंदौर की जिला कोर्ट में लगातार मंगलवार के दिन भी बयान जारी रहे। इस दौरान आरोपी पक्ष के वकील के साथ ही विभिन्न वकीलों ने डॉक्टर आयुषी से 200 से अधिक सवाल 2 दिनों में पूछ लिए. जिनमें अधिकतर सवाल भय्यू महाराज और उनके बीच के रिश्तों को लेकर थे। इसी के साथ उनकी बच्ची और परिवार के अन्य सदस्यों से आयुषी का किस तरह से व्यवहार था? इसको लेकर भी वकीलों ने डॉक्टर आयुषी से सवाल किए।