बुरहानपुर के शाहपुर लाया गया दिवंगत सांसद का पार्थिव शरीर, CM समेत 8 मंत्री और विधानसभा अध्यक्ष अंतिम यात्रा में होंगे शामिल
दिवंगत सांसद नंदकुमारसिंह चौहान का पार्थिव शरीर देर रात बुरहानपुर पहुंचा।
मध्यप्रदेश के खंडवा से BJP सांसद दिवंगत नंदकुमारसिंह चौहान का आज दोपहर एक बजे के करीब अंतिम संस्कार होगा। देर रात सांसद का पार्थिव शरीर बुरहानपुर स्थित उनके पैतृक गांव शाहपुर लाया गया। उनके पार्थिव शरीर के यहां लाए जाने की सूचना पर सैंकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और उनके समर्थक यहां जुटे रहे। देर रात सांसद को श्रद्धांजलि देने के लिए पूरा शहर सड़क पर नजर आया। इससे पहले उनका शव भोपाल से आष्टा, सतवास, नर्मदानगर से खंडवा ले जाया गया। रात 2:30 बजे खंडवा के मुख्य बाजार से उनका शव इंदिरा चौक स्थित भाजपा कार्यालय ले जाया गया। खंडवा विधायक देवेंद्र वर्मा, पूर्व महापौर सुभाष कोठारी समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। उनके शव के पास बेटा हर्षवर्धन मौजूद रहा।
स्व.नंदकुमार सिंह चौहान के अंतिम संस्कार में शामिल होने CM शिवराज सिंह चौहान हेलीकॉप्टर से बुरहानपुर के शाहपुर पहुंचेंगे। इसके अलावा 8 मंत्री और विधानसभा अध्यक्ष भी अंतिम यात्रा में शामिल होंगे।
अंतिम यात्रा में शामिल होंगे आठ मंत्री समेत विधानसभा अध्यक्ष
सांसद के अंतिम यात्रा में मध्यप्रदेश सरकार के आठ मंत्री और विधानसभा अध्यक्ष शामिल होंगे। इनमें कमल पटेल, गोपाल भार्गव, संजय पाठक, गिरीश गौतम (विधानसभा अध्यक्ष), प्रेम सिंह पटेल, तुलसी सिलावट, उषा ठाकुर, डॉक्टर मोहन यादव और डॉक्टर अरविंद सिंह भदौरिया शामिल हैं।
खंडवा में दिवंगत सांसद के आखिरी झलक देखने को उमड़ी भीड़।
मंगलवार को भोपाल में मुख्यमंत्री समेत अन्य ने दी थी श्रद्धांजलि
खंडवा से भाजपा सांसद नंदकुमार सिंह चौहान का मंगलवार सुबह निधन हो गया था। उन्होंने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली। उनका पार्थिव शरीर देर शाम भोपाल पहुंचा था। इस दौरान स्टेट हैंगर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने नंदकुमार सिंह चौहान के पार्थिव शरीर को कांधा दिया। इस अवसर पर मंत्री विश्वास सारंग, तुलसी सिलावट, विधायक अजय विश्नोई समेत कई बीजेपी नेता भी मौजूद रहे। पार्थिव शरीर स्टेट हैंगर से बीजेपी प्रदेश कार्यालय अंतिम दर्शन के लिए लाया गया।
बता दें कि कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनके फेफड़ों में संक्रमण फैल गया था। इसके बाद उन्हें 5 फरवरी को मेदांता में एडमिट कराया गया था। उनकी रिपोर्ट निगेटिव भी आ गई थी, लेकिन उनकी तबीयत में सुधार नहीं हो रहा था।
एंबुलेंस में दिवंगत सांसद का पार्थिव शरीर।
नंदकुमार चौहान मध्यप्रदेश विधानसभा के बुरहानपुर से विधायक रहे थे। 1996 में 11वीं लोकसभा में भाजपा ने उन्हें खंडवा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया। वह जीतकर संसद पहुंचे। इसके बाद 12वीं,13वीं और 14वीं लोकसभा के सदस्य रहे। 15वीं लोकसभा के चुनाव में खंडवा के कांग्रेस प्रत्याशी अरुण यादव से वे चुनाव हार गए।