चेन्नई । तमिलनाडु में आगामी 6 अप्रैल को विधानसभा चुनाव होना है। इसके पहले प्रदेश में राजनैतिक दलों का प्रचार-प्रसार अपनी गति पकड़ने लगा है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को प्रदेश के कन्याकुमारी में रोड शो कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि वह मोदी और आरएसएस तमिल संस्कृति, भाषा और इतिहास को कुचल देना चाहते हैं।
रोड शो के दौरान लोगों को संबोधित कर राहुल गांधी ने कहा कि दिल्ली की सरकार तमिल कल्चर का सम्मान नहीं करती है। उनके पास एक सीएम हैं, जो वही करते हैं, जैसा दिल्ली सरकार उनसे कहती है। राहुल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पर निशाना साधकर कहा कि सीएम (ईके पलानीस्वामी) प्रदेश को रिप्रेजेंट नहीं करते हैं। वह बस वही करते हैं, जो मोदी उनसे करने के लिए कहते हैं। राहुल ने कहा, 'एक आदमी जो सिर्फ मोदी के सामने सिर झुकाता हो, वह तमिलनाडु को रिप्रेजेंट नहीं कर सकता। उन्हें (पलानीस्वामी) आरएसएस को तमिल संस्कृति का अपमान नहीं करने देते रहना चाहिए। मोदी कहते हैं, एक देश, एक संस्कृति, एक इतिहास'। क्या तमिल भारतीय भाषा नहीं है? क्या तमिल का इतिहास भारतीय नहीं है या तमिल संस्कृति भारतीय नहीं है? एक भारतीय होने के नाते मेरा कर्तव्य है कि मैं तमिल संस्कृति की रक्षा करूं।'
राहुल ने कहा कि मुझे बताया गया कि जब के कामराज (कांग्रेस के भूतपूर्व अध्यक्ष) जी की मौत हुई तो उनका पूरा सामान मात्र एक सूटकेस में आ गया। उन्होंने कहा कि एक ऐसा नेता (कामराज) जो सही मायने में तमिल लोगों और उनकी आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करता है। उन्होंने अपने लोगों के लिए लड़ाई लड़ी। इस तरह के नेता को तमिलनाडु का मुख्यमंत्री होने की जरूरत है। कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा विधायकों को खरीदने और लोकतंत्र को नष्ट करने की होड़ में है। उन्होंने पुडुचेरी में भाजपा द्वारा किए राजनीतिक नाटक के बारे में लोगों को याद दिलाकर कहा कि भगवा पार्टी ने पड़ोसी राज्य में लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाई हैं। राहुल गांधी ने स्वर्गीय एच. वसंतकुमार को श्रद्धांजलि दी, जो कन्याकुमारी से सांसद थे और कोविड-19 के चलते उनका निधन हो गया था। कांग्रेस नेता ने कहा कि वसंतकुमार पहले एक कांग्रेसी थे और उन्होंने कन्याकुमारी लोकसभा सीट जीती। राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से उनकी विरासत को आगे बढ़ाने और गठबंधन के सहयोगियों को एक बड़ा जनादेश देने की अपील की। अपने कन्याकुमारी दौरे के दौरान राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की। नागरकोइल जाते वक्त राहुल अचंगुलम गांव में रुककर पल्मायरा ताड़ का फल भी खाया।