नई दिल्ली । देश में सबसे सस्ती शराब गोवा में मिलती है, इस राज्य में शराब की जो बोतल 100 रुपए में मिलती है, उसकी कीमत पड़ोसी राज्य कर्नाटक में 513 रुपए है। देश में बड़े राज्यों में सबसे महंगी शराब कर्नाटक में मिलती है। वही बोतल आपको दिल्ली में 134 रुपये की, हरियाणा में 147 रुपये की, यूपी में 197 रुपये की राजस्थान में 213 रुपये की, महाराष्ट्र में 226 रुपये की और तेलंगाना में 246 रुपये की मिलेगी। इसकी वजह यह है कि अलग-अलग राज्यों में शराब पर लगने वाला टैक्स अलग-अलग है। कर्नाटक में यह सबसे ज्यादा 83 फीसदी है जबकि गोवा में 49 फीसदी है। दिल्ली में यह 62 फीसदी, हरियाणा में 47 फीसदी, यूपी में 66 फीसदी, राजस्थान में 69 फीसदी, महाराष्ट्र में 71 फीसदी और तेलंगाना में 68 फीसदी है। एक एनालिसिस के आधार पर यह कीमत सामने आई है। इस कीमत में आयात शुल्क को भी शामिल किया गया है जो सभी राज्यों में समान है। लंबे समय से विदेशी कंपनियां वाइन और स्पिरिट्स पर आयात शुल्क कम करने की मांग कर रही हैं। कई मामलों में यह 150 फीसदी तक है। ये कंपनियां यूके और यूरोपियन यूनियन के साथ चल रही फ्री ट्रेड एग्रीमेंट की बातचीत में शराब पर आयात शुल्क में कमी चाहती हैं। लोकल टैक्स के कारण दिल्ली और मुंबई में स्कॉच की कीमत में 20 फीसदी तक का अंतर हो सकता है।
सबसे सस्ती शराब गोवा और सबसे महंगी कर्नाटक में
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय