हाल ही में बालीवुड सुपर स्टार सलमान खान गिप्पी ग्रेवाल की अपकमिंग पंजाबी फिल्म ‘मौजां ही मौजां’ के ट्रेलर लॉन्च में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कई चीजों पर रिएक्शन देते हुए सवालों का खुलकर जवाब दिया। सलमान ने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर भी अपनी राय रखी। सलमान ने कहा कि 100 करोड़ रुपए का आंकड़ा अब काफी पुराना हो चुका है। ये काफी पीछे रह गया। अब तो पंजाबी या फिर मराठी फिल्में भी 400-600 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर रही हैं। लोग फिल्में देखने के लिए थिएटर जा रहे हैं तो जाहिर है कि ये पैंतरा लौट रहा है। ऐसे में मुझे लगता है कि 100 करोड़ रुपए कमाना कोई बड़ी बात नहीं है। मुझे लगता है कि अब फिल्मों की कमाई का बैंचमार्क 1000 करोड़ रुपए होना चाहिए। इसी दौरान जब गिप्पी ने कहा कि भाई ने जब ये कह दिया है कि हमारी फिल्म अच्छा काम करेगी तो जरूर कुछ बड़ा करेगी। इस पर सलमान बीच में ही बोल पड़े कि अरे भाई, मेरे पर मत जाना। फिल्म पर जाना। आजकल मेरे खुद के प्रेडिक्शन मेरी फिल्मों पर नहीं जा रहे।
सलमान बोले 100 करोड़ का आंकड़ा अब हो गया पुराना:
आपके विचार
पाठको की राय