कानपुर । कानपुर के बाबूपुरवा में एकसिर आशिक ने युवती की शादी से नाराज होकर उसकी फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर अश्लील फोटो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दी। इसकी जानकारी होने पर पीड़िता की मां ने मामले की शिकायत पुलिस से की। महिला ने बताया कि बीती 22 मई को उसकी बेटी की शादी हुई है। आरोप है कि शादी के बाद भी इलाके का शिवम तिवारी बेटी-दामाद समेत उसके परिवार को परेशान कर रहा था। जिसकी शिकायत पुलिस से करने पर उसने माफी मांगकर समझौता कर लिया था। इसके बाद आरोपी ने 23 नवंबर को फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर बेटी की फोटो एडिट कर अश्लील फोटो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दी। जिसकी जानकारी होने पर उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस से की है। थाना प्रभारी अनूप कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
सिरफिरे आशिक ने युवती की शादी से नाराज हो फर्जी इंस्टाग्राम आईडी पर अश्लील फोटो वायरल की
आपके विचार
पाठको की राय