नई दिल्ली। चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह से मुलाकात की। इस दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी मौजूद थे। इसके अलावा शी चिनफिंग लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन से भी मिले।

भारत और चीन के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूती प्रदान करने और सीमा विवाद के समाधान पर बातचीत के बाद शी चिनफिंग से इन नेताओं की मुलाकात होटल ताज पैलेस में हुई जहां वे ठहरे हुए हैं। चिनफिंग से इन नेताओं की मुलाकात के दौरान चीनी प्रतिनिधिमंडल के सदस्य भी मौजूद थे। सोनिया, मनमोहन और महाजन से शी चिनफिंग की मुलाकात के दौरान दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाने पर बातचीत हुई। गौरतलब है कि तीन दिवसीय भारत दौरे पर आए चिनफिंग अपना भारत दौरा खत्म कर स्वदेश रवाना हो गए हैं।