मुंबई : महाराष्ट्र में सीटों के बंटवारे पर बीजेपी-शिवसेना के बीच विवाद जारी है. शुक्रवार देर रात तक चली बीजेपी की बैठक में भी इस मसले पर फैसला नहीं हो पाया है. आज कोर कमेटी की बैठक में कोई फैसला हो सकता है.
महाराष्ट्र विधानसभा में सीटों के बंटवारे पर बीजेपी अब तक कोई फॉर्मूला नहीं निकाल पाई है. मुंबई में देर रात चली बैठक के बाद पार्टी ने इस मुद्दे पर आज की कोर कमेटी में माथापच्ची करने का फैसला लिया है. पार्टी को उम्मीद है कि कोर कमेटी की बैठक में शिवसेना के प्रस्ताव पर कोई फैसला ले लिया जाएगा. बीजेपी कोर कमेटी की बैठक सुबह साढ़े नौ बजे मुंबई में शुरू होगी.
शिवसेना महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 119 सीट से ज्यादा देने को तैयार नहीं है. हालांकि शिवसेना अब कुछ नरम दिख रही है. इससे पहले खबर आई थी कि शिवसेना 150 सीट पर अड़ी हुई है जबकि बीजेपी को 119 सीट से ज्यादा देने को तैयार नहीं थी.
शिवसेना-बीजेपी के समझौते में पहली बार आदित्य ठाकरे की एंट्री हुई. आदित्य की बीजेपी नेता ओम माथुर और देवेंद्र फड़नवीस से बात हुई. बैठक के बाद आदित्य ठाकरे ने कहा कि उनकी पार्टी भी गठबंधन बरकरार रखना चाहती है. 'आज तक' से बातचीत में उन्होंने कहा, 'हमारी बातचीत तो पहले से चल रही है. चुनाव नजदीक आ गए हैं इसलिए सीट पर फैसला भी जल्द लेना होगा. इस पर चर्चा हुई. जो सामने आया उसके बारे में उद्धव ठाकरे जी को बताऊंगा. वही कुछ फैसला लेंगे.'
गठबंधन पर आदित्य ठाकरे ने कहा, 'बाल ठाकरे और प्रमोद महाजन ने इस गठबंधन की नींव हिंदुत्व और महाराष्ट्र के विकास के मुद्दे पर रखी थी. हम इस गठबंधन को आगे ले जाना चाहते हैं. महाराष्ट्र का विकास हो, देश आगे बढ़े इसलिए हम साथ बने रहेंगे.'महाराष्ट्र में सीटों को लेकर चल रहे विवाद में बीजेपी ने संघ की दखल से इनकार किया है. पार्टी ने कहा कि संघ से कोई निर्देश नहीं मिला है.
बीजेपी-शिवसेना में तकरार जारी, कोर कमेटी में फैसला मुमकिन
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय