भोपाल । विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे पास आते जा रहे हैं, वैसे-वैसे दलबदल भी तेज होता जा रहा है। इसी क्रम में भाजपा के बालाघाट से पूर्व सांसद बोध सिंह भगत ने बुधवार को कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली। वह अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ गुरुवार सुबह राजधानी में लिंक रोड-01 पर स्थित पीसीसी कार्यालय पहुंचे थे। इस दौरान कांग्रेस विधायक हिना कावरे, पूर्व विधायक मधु भगत भी उनके साथ थे। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई।
ओबीसी बहुल क्षेत्र में भाजपा को झटका
बालाघाट में इसके पहले पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अनुभा मुंजारे कांग्रेस की सदस्यता ले चुकी हैं। दोनों नेता अन्य पिछड़ा वर्ग से आते हैं। बालाघाट जिले ओबीसी बहुल है और अधिकतर सीटों पर जीत-हार में निर्णायक भूमिका निभाता है। इसे देखते हुए भगत के कांग्रेस में शामिल होने को बड़ा झटका माना जा रहा है।
ये नेता भी कांग्रेस से जुड़े
इसके साथ-साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विधानसभा क्षेत्र बुदनी से भाजपा नेता राजेश पटेल ने भी बुधवार को कांग्रेस का दामन थाम लिया। इसके अलावा लोकतांत्रिक जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल भी कांग्रेस में शामिल हो गए।