अंबेडकरनगर जिले के हंसवर थाना क्षेत्र में देर रात हुए दोहरे हत्याकांड ने सनसनी मचा दी है। इसी थानाक्षेत्र में छात्रा से दुपट्टा खींचने के बाद हादसे में उसकी मौत हो गई थी।
इस बीच झंझवा में मंगलवार आधी रात करीब घर में घुसे युवक ने वृद्ध मोहम्मद जहीर (75) पर चाकू से हमलाकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने तीन अन्य सदस्यों को भी घायल कर दिया।
इसके बाद गुहार पर पहुंचे ग्रामीणों ने युवक को पकड़ लिया और जमकर पीटा। इससे उसकी भी मौत हो गई। पुलिस मौके पर पहुंच गई है। घटना को लेकर प्रेम प्रसंग सहित कई तरह की चर्चाएं हैं।