नई दिल्ली | भारत ने अहमदाबाद टेस्ट मैच 10 विकेट से अपने नाम कर लिया है। चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया, जिसे टीम इंडिया ने दो दिन के अंदर ही 10 विकेट से अपने नाम कर लिया। रोहित शर्मा ने छक्के के साथ टीम इंडिया को जीत दिलाई। भारत को जीत के लिए 49 रनों का टारगेट मिला था, जिसे भारत ने 7.4 ओवर में बिना विकेट गंवाए हासिल कर लिया। इस मैच में आर अश्विन ने 400 टेस्ट विकेट का आंकड़ा छुआ, तो वहीं होम ग्राउंड पर अक्षर पटेल ने कुल 11 विकेट (पहली पारी में पांच और दूसरी पारी में छह) झटके। रोहित ने पहली पारी में 66 रनों का योगदान दिया था और दूसरी पारी में 25 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। यह पहला मौका है जब इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने महज दो दिन में टेस्ट मैच जीता है।
दो दिन में ही भारत ने बजाई ENG की बैंड, सीरीज में 2-1 की अजेय बढ़त
आपके विचार
पाठको की राय