भोपाल : अगले दो माह में विभिन्न चौंतीस स्थानों पर मतदाता जागरूकता केम्प आयोजित होंगे। जिन स्थानों पर यह केम्प आयोजित होना है उनके कार्यालय के प्रमुखों की आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री निशांत वरवड़े द्वारा इन अधिकारियों को केम्पों के आयोजन के संबंध में की जाने वाली व्यवस्थाओं से अवगत कराया गया।
मतदाता जागरूकता केम्प में नगरीय निकाय और पंचायत निकाय के निर्वाचन में उपयोग में आने वाली इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन की जानकारी दी जायेगी और स्थानीय निकायों के लिए मतदाता सूची तैयार करने का कार्य किया जायेगा। इसके साथ ही विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची में जिनके नाम नहीं हैं उन्हें नाम जुड़वाने का अवसर भी दिया जायेगा।
अगले दो माह में चौंतीस मतदाता केम्प
आपके विचार
पाठको की राय