भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से आज यहाँ 21वीं कोर के जनरल ऑफीसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल श्री आर.वी. कानिटकर ने भेंट कर सेना की प्रदेश शासन से अपेक्षाओं के बारे में चर्चा की। उन्होंने प्रदेश के युवाओं को देश की सीमाओं पर ले जाने की 'माँ तुझे प्रणाम' योजना का विशेष उल्लेख करते हुए इसे राज्य शासन का सार्थक कदम बताया।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि 'माँ तुझे प्रणाम' योजना देशभक्ति का जज्बा जगाने का प्रयास है। इस योजना में युवाओं को देश की सरहद पर भेजकर यह दिखाया जाता है कि सैनिक किन परिस्थितियों में अपनी कर्मठता और वीरता का परिचय देते हुए देश की रक्षा करते हैं।

लेफ्टिनेंट जनरल श्री कानिटकर ने कहा कि प्रदेश के फौज में जाने के इच्छुक युवाओं को सेना भी मार्गदर्शन तथा भर्ती पूर्व प्रशिक्षण दे सकती है। उन्होंने बताया कि सेना के अधिकारी प्रदेश के विभिन्न काँलेजों में जाकर युवाओं को फौज में आने के लिये प्रोत्साहित करते हैं। श्री कानिटकर ने आर्मी वेलफेयर हाउसिंग के लिये राज्य शासन से भूमि आवंटन, भूतपूर्व सैनिकों को पुलिस सहित अन्य विभाग की सेवाओं में लेने, उज्जैन में पॉलीटेक्निक के लिये भूमि उपलब्ध करवाने तथा भोपाल स्थित सेना के क्षेत्र में नर्मदा का पानी भेजने की व्यवस्था के बारे में चर्चा की। उन्होंने कहा कि बाढ़ जैसी अन्य किसी विभीषिका में सेना राज्य की सेवा के लिये हमेशा तत्पर है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सेना द्वारा राज्य हित में किये गये कार्यों के लिये आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि राज्य शासन द्वारा सेना को हर तरह का सहयोग दिया जायेगा। ऐसा करना हमारा फर्ज है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव द्वय श्री मनोज श्रीवास्तव, श्री एस.के. मिश्रा और ब्रिगेडियर श्री संजय चावला भी उपस्थित थे।