मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोेग, भोपाल (म.प्र.)
(जनसम्पर्क शाखा)
समाचार
बुधवार, 24 फरवरी 2021
शहडोल दुष्कर्म मामला
आयोग ने पुलिस महानिदेशक व पुलिस अधीक्षक शहडोल से मांगी रिपोर्ट
शहडोल जिले में बीस वर्षीय युवती का अपहरण कर दुष्कर्म करने के मामले में कार्यवाही की मांग को लेकर पहली बार पीडिता सामने आई है। पहचान छिपाते हुए पीडिता का सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें पीडिता ने साफ कहा है कि सभी आरोपी उसे घर के सामने से उठा ले गये थे। आरोपियों ने तीन दिन तक बंधक बनाकर रखा और सबने दुष्कर्म किया है। पीडिता बार-बार पुलिस और प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ कडी कार्यवाही की मांग करते हुए उसे न्याय दिलाने की बात कह रही है। पीडिता ने कहा है कि मैं एक गरीब परिवार की हूं। मुझे सिर्फ न्याय चाहिए और आरोपियों के खिलाफ कडी कार्यवाही हो, जिससे दूसरी बहन-बेटियों के साथ ऐसा न हो। गौरतलब है कि आरोपियों में एक राजनैतिक पार्टी का पदाधिकारी और शिक्षक सहित चार लोगों पर केस दर्ज हुआ है।
इस गंभीर मामले में आयोग के माननीय अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्री नरेन्द्र कुमार जैन ने पुलिस महानिदेशक, मध्यप्रदेश तथा पुलिस अधीक्षक, शहडोल से शीघ्र प्रतिवेदन मांगा है। आयोग ने यह भी पूछा है कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है या नहीं ? यदि एफआईआर दर्ज कर ली गई है, तो मामले की अद्यतन स्थिति क्या है ? क्या पीडिता को किसी विभाग/सक्षम अधिकारी द्वारा किसी प्रकार की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की गई है ?