नई दिल्ली । विदेशों में सोयाबीन डीगम की कीमतों में बीते सप्ताह आई मजबूती के बीच देश के तेल-तिलहन बाजारों में लगभग सभी खाद्य तेल-तिलहनों के थोक भाव मजबूती के साथ बंद हुए। सूत्रों ने कहा कि विदेशों में पिछले सप्ताह सोयाबीन तेल का दाम 972 डॉलर से बढ़कर 1,040-45 डॉलर प्रति टन हो गया है लेकिन पिछले साल मई के मुकाबले यह दाम लगभग आधा है। इसके अलावा सप्ताह के दौरान शिकॉगो और मलेशिया एक्सचेंज में मजबूती रहने तथा देश के किसानों द्वारा निचले भाव पर बिकवाली कम करने से खाद्य तेल-तिलहन कीमतों में मजबूती रही। उन्होंने कहा कि सरसों की आवक घटने से भी तेल कीमतों में सुधार है। सूत्रों ने कहा कि बाजार में मूंगफली की कमी है और अक्टूबर में नयी फसल आने के बाद ही स्थिति में सुधार होगा। यही हाल बिनौला का भी है जिसका अच्छा माल काफी कम है और इसके लिए भी अगली फसल का इंतजार रहेगा।
पिछले सप्ताहांत के मुकाबले बीते सप्ताह सरसों दाने का थोक भाव 150 रुपए बढ़कर 5,600-5,650 रुपए प्रति क्विंटल पर बंद हुआ। सरसों दादरी तेल का भाव 350 रुपए बढ़कर 10,350 रुपए प्रति क्विंटल पर बंद हुआ। सरसों पक्की और कच्ची घानी तेल का भाव क्रमश: 55-55 रुपए की बढ़त के साथ क्रमश: 1,760-1,855 रुपए और 1,760-1,870 रुपए टिन (15 किलो) पर बंद हुआ। समीक्षाधीन सप्ताह में सोयाबीन दाने और लूज का भाव 40-40 रुपए सुधार के साथ क्रमश: 5,105-5,200 रुपए प्रति क्विंटल और 4,870-4,965 रुपए प्रति क्विंटल पर बंद हुआ। सोयाबीन दिल्ली, सोयाबीन इंदौर और सोयाबीन डीगम तेल के दाम क्रमश: 50 रुपए, 50 रुपए और 75 रुपए की सुधार के साथ क्रमश: 9,800 रुपए, 9,750 रुपए और 8,100 रुपए प्रति क्विंटल पर बंद हुए। समीक्षाधीन सप्ताह में मूंगफली तिलहन, मूंगफली गुजरात और मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड के भाव भी क्रमश: 100 रुपए, 120 रुपए और 25 रुपए की बढ़त के साथ क्रमश: 7,440-7,490 रुपए, 17,920 रुपए और 2,630-2,915 रुपए प्रति टिन पर बंद हुए। समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान कच्चे पाम तेल (सीपीओ) का भाव 25 रुपए के सुधार के साथ 7,925 रुपए प्रति क्विंटल पर बंद हुआ। पामोलीन दिल्ली का भाव 25 रुपए बढ़कर 9,175 रुपए प्रति क्विंटल तथा पामोलीन एक्स कांडला का भाव समीक्षाधीन सप्ताहांत में 25 रुपए की बढ़त दर्शाता 8,275 रुपए प्रति क्विंटल पर बंद हुआ। सुधार के आम रुख के अनुरूप बिनौला तेल का भाव भी 25 रुपए सुधार के साथ 8,475 रुपए प्रति क्विंटल पर बंद हुआ।
विदेशों बाजारों में तेजी से खाद्य तेल-तिलहन कीमतों में सुधार का रुख रहा
आपके विचार
पाठको की राय