सीकर। जननायक जनता पार्टी ( जेजेपी) के प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला ने शनिवार को सीकर मे कई कार्यक्रमों में शिरकत की। आदर्श पब्लिक स्कूल में स्कूल स्टाफ और प्रबंधक ने दिग्विजय चौटाला का स्वागत किया। दिग्विजय ने 25 सितंबर को देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री चौ देवीलाल के 110वें जन्मदिन के मौके पर सीकर के जिला खेल स्टेडियम में होने वाली किसान विजय सम्मान दिवस रैली का न्यौता दिया।
कार्यक्रम के बाद वे मिलन वाटिका पहुंचे यहां पीजी संचालकों तथा हॉस्टल संचालकों ने स्वागत किया। अपने संबोधन में दिग्विजय चौटाला ने कहा कि ज्यादातर हॉस्टल संचालक हरियाणा से हैं इसलिए हमारी जिम्मेदारी है कि 25 सितंबर को चौ देवीलाल को नमन करने के लिए लोग ज्यादा से ज्यादा की संख्या में सीकर पहुंचें। इसके बाद वे सीकर बार एसोसिएशन के कार्यक्रम में पहुंचे। यहां दिग्विजय चौटाला ने कहा कि राजस्थान सरकार में जेजेपी की हिस्सेदारी होने पर प्रदेश में स्कूल-कॉलेज स्तर पर कानूनी शिक्षा का प्रावधान करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्कूलों-कॉलेजों में लीगल एजुकेशन से फ्रेशर अधिवक्ता वहां पर पढ़ा कर अपनी आजीविका कमा सकेंगे। साथ ही फ्रेशर अधिवक्ताओं के लिए मासिक भत्ते की भी व्यवस्था की जाएगी ताकि नए वकीलों को शुरुआती दौर में वकालत करने में कोई दिक्कत ना हो। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि राजस्थान के हर जिले में बार एसोसिएशन की लाइब्रेरी को डिजिटल लाइब्रेरी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि डिजिटल लाइब्रेरी होने से नए जजमेंट उपलब्ध हो सकेंगे और वकीलों को नई सुविधा मिलेगी। दिग्विजय ने अधिवक्ताओं को विश्वास दिलाया कि सरकार में हिस्सेदारी होने पर वकीलों के लिए प्राथमिकता से चैंबर उपलब्ध करवाए जाएंगे।
राजस्थान में बार एसोसिएशन की लाइब्रेरी डिजिटल होंगी: दिग्विजय चौटाला
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय