इन्दौर । शहर काजी डॉक्टर इशरत अली का चंदन नगर में सम्मान किया गया। उनका यह सम्मान ख़्वाजा गरीब नवाज की चादर के जुलूस के दौरान समाजसेवी इमामुद्दीन तिगाला और शफ़ीक़ बाबा वारसी ने किया। इमामुद्दीन तिगाला ने बताया शहर काजी पूरे शहर की शान हैं। समाजसेवा, एकता व भाईचारे के लिए उनके उल्लेखनीय योगदान को मद्देनजर रखते हुए मुस्लिम समाज द्वारा सम्मान से नवाजा गया। इस मौके पर सर्वधर्म संघ के अध्यक्ष मंज़ूर बेग, इकराम उस्ताद, वकील साहब, गुड्डू भाई, शेख़ सलीम, नौशाद बुक स्टॉल, नासिर खान, जावेद मंसूरी, हैदर भाई, नौशाद नेता, इस्माईल दारोगा, रमज़ान रस्सीवाला, अहसान अली, सलमान मनिहार, शानू मंसूरी, नबी भाई पेटीवाला सहित अनेक अकीदतमंद मौजूद थे। देश की खुशहाली और कोरोना के खात्मे के लिए खास दुआ मांगी गई।