इन्दौर । इंडेक्स एकेडमी ने रोमांचक खिताबी मुकाबले में राऊ क्रिकेट क्लब को 4 रन से हराकर मोयरा ट्रॉफी टी-20 बी-ग्रेड ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
नेहरू स्टेडियम में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में खेली गई इस स्पर्धा के फाइनल में इंडेक्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 148 रन बनाए। तरुण सोनोनीया ने 40 व जय ने 32 रनों का योगदान दिया। राऊ के संजू पटेल ने 3 विकेट लिए। जवाब में राऊ की टीम 20 ओवर में 144 रन पर सिमट गई। अरविंद चौधरी ने 49 व प्रवीण पटेल ने 40 रनों की उम्दा पीर खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। इंडेक्स की ओर से तरुण ने दोहरा प्रदर्शन करते हुए 2 विकेट भी लिए। वे मैन ऑफ द मैच भी रहे। पुरस्कार वितरण आईडीसीए के सचिव देवाशीष निलोसे, चंदूराव शिंदे के आतिथ्य में हुआ। इस अवसर पर राजेश वलेचा, शेर सिंह अमरोदिया भी उपस्थित थे। स्वागत अमित मैलाने, भूषण आर्य, आशीष शर्मा, मेहश पुरोहित, रणजीत वर्मा ने किया। संचालन सचिन सावनेर ने किया।