जबलपुर। शहर में अब बिजली विभाग बकायेदारों से विद्युत देयकों की राशि वसूलने का नया तरीका अपनाते हुए बकायदारों के बैंक खाते सीज करने की तैयारी में है। लंबे समय से विद्युत देयकों का भुगतान न करने वाले बकायदार विभाग के राडार पर हैं। विभाग ने ऐसे लोगों की सूची तैयार की गई है। जहां बिजली विभाग बैंक खातों की सीज करने की तैयारी में है वहीं कांग्रेस ने बिजली विभाग के इस फरमान को तुगलकी आदेश बताया है।
स्पेशल टीम गठित...........
सूत्रों के अनुसार ऐसे हजारों उपभोक्ता है जो कि विद्युत का उपयोग तो कर रहे हैं लेकिन विद्युत देयकों का भुगतान नहीं कर रहे। विभाग ऐसे उपभोक्ताओं के पुराने विद्युत देयकों के आधार पर उनकी जानकारी एकत्र कर रहा हैं। विभाग की ये कार्रवाई पहले उन लोगों पर होगी जिनको आरआरसी जारी की गई है, इसके लिए अधिकारियों की स्पेशल टीम भी गठित की जा रही है।
पूरे प्रदेश में होगा आंदोलन: कांग्रेस..........
विद्युत विभाग ने जहां वसूली का नया हथकंडा अपनाने जा रहा है वहीं कांग्रेस ने इस फरमान को तुगलकी बताते हुए इसका घोर विरोध किया है। बिजली अधिकार आंदोलन के अध्यक्ष और कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सौरभ शर्मा ने विभाग के आदेश को पूरी तरह से गलत ठहराया है। साथ ही उन्होंने कहा है कि अगर विभाग ने किसी भी तरह से उपभोक्ताओं को परेशान करने के लिए बैंक खाते सीज किए तो फिर न सिर्फ जबलपुर बल्कि पूरे प्रदेश में बिजली विभाग के खिलाफ आंदोलन छेड़ा जाएगा।
हर जोन में करोड़ों बकाया........
सूत्रों से मिले विभागीय आंकड़ों के अनुसार पश्चिम जोन में ९ करोड़ १९ लाख ७७ हजार, पूर्व जोन में २३ करोड़ २६ लाख ३६ हजार, उत्तर जोन में २० करोड़ ७५ लाख ४४ हजार, दक्षिण जोन में १८ करोड़ ३९ लाख ६६ हजार और विजयनगर में ९ करोड़ २३ लाख ३८ हजार रुपए के विद्युत देयक बकाया हैं। इसमें ११ किलोवाट से कम में ८० करोड़ ८४ लाख ९३ हजार रुपए का बिल बकाया है, वहीं ११ किलोवॉट से ३३ किलोवॉट तक उपयोग करने वालों में ७ करोड़ ८२ लाख ७१ हजार रुपए का बिल बकाया है।