मुंबई : फिल्म बैंग बैंग में ऋतिक रोशन की सहकलाकार और बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने स्‍वीकार किया कि इसमें डांस करने के लिए कड़ी मेहनत की है। एक्शन और रोमांच से भरी इस फिल्म में अभिनेत्री ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। वैसे यह कम ही देखने को मिलता है कि एक्‍टर्स खुद से स्‍टंट सीन करते हैं। ज्‍यादातर सीन्‍स में एक्‍टर्स के बॉडी डबल का प्रयोग किया जाता है। मगर कैटरीना कैफ इन सबसे कुछ अलग हैं।

जानकारी के अनुसार, कैटरीना ने अलग रास्‍ता अख्तिायार करते हुए बैंग बैंग में कुछ सीन्‍स में खुद से स्‍टंट किए हैं। बताया जा रहा है कि फिल्‍म के कुछ स्‍टंट सीन को करने में उन्‍हें कोई हिचक नहीं हुई और उन्‍होंने खुद से इसे अंजाम दिया।

यह फिल्‍म दो अक्‍टूबर को रिलीज होगी। लेकिन यह फिल्‍म इससे पहले ही काफी लोकप्रिय हो चुकी है। इस फिल्‍म के गानों ने धमाल मचाना शुरू कर दिया है। आपको बता दें कि यह फिल्म टॉम क्रूज और कैमरून डियाज द्वारा अभिनीत फिल्म ‘नाइंट एंड डे’ का रूपांतर है।