मुंबई । अभिनेता फरहान अख्तर ने महान बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर के बेटे अर्जुन के आईपीएल टीम मुम्बई इंडियंस में चयन को लेकर सवाल उठाये  जाने को गलत बताया है। फरहान ने कहा कि यह इस खिलाड़ी के प्रति एक प्रकार की क्रूरता है। अर्जुन को आईपीएल के लिए मुंबई इंडियंस टीम ने नीलामी में 20 लाख रुपए में खरीदा है। वहीं सचिन भी मुंबई इंडियंस की तरफ से ही खेलते थे। अब टीम में अर्जुन के शामिल होने पर कुछ लोगों ने सोशल मीडिया में कहा है कि उसे अपने पिता के कारण जगह मिल रही है। जिस पर फरहान ने कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा है कि इस प्रकार  के बयान देकर एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी का जोश कम नहीं करना चाहिये। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि इस तरह की गैरजरुरी टिप्पणियों से उनके जोश को समाप्त नहीं किया जाना चाहिये। उन्होंने ट्वीट किया,‘ मुझे लगता है कि मुझे अर्जुन तेंडुलक के बारे में यह कहना चाहिए क्योंकि हम एक ही जिम में जाते हैं और मैंने देखा है कि वह अपनी चुस्ती-फुर्ती (फिटनेट) के लिए कितना मेहनत करता है। एक अच्छा क्रिकेटर बनने के उसके लक्ष्य को देखा है।’अख्तर ने लिखा,‘ उसके लिए भाई-भतीजावाद जैसे शब्दों का इस्तेमाल एक प्रकार से बेहद क्रूर व्यवहार है। इससे पहले कि वह टूर्नोमेंट की शुरुआत करे उसके जोश को खत्म न करें।’