मुंबई। बिग बॉस 13 में अपने अनोखे अंदाज से सब की फेवरेट बन चुकीं पंजाबी सिंगर-एक्ट्रेस शहनाज गिल को एक बड़ा ऑफर मिला है। शहनाज जल्द ही दिलजीत दोसांझ की पंजाबी फिल्म में नजर आने वाली हैं। लेकिन वो इस फिल्म की शूटिंग के लिए कनाडा रवाना हो चुकी हैं। 'हौसला रख' टाइटल की इस पंजाबी फिल्म में शहनाज दिलजीत दोसांझ और पंजाबी फिल्मों की एक्ट्रेस सोनम बाजवा के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगी।
गौरतलब है कि इस फिल्म का प्रोडक्शन भी दिलजीत ही कर रहे हैं और ये फिल्म उनकी नई प्रोडक्शन कंपनी प्रोड्यूज करने जा रही है। फिल्म की शूटिंग कनाडा के वेंकूवर में होगी। पंजाबी फिल्मों के प्रसिद्ध एक्टर कॉमेडियन गिप्पी ग्रेवाल का बेटा शिंदा ग्रेवाल भी इस फिल्म में नजर आने वाला है। ये फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म होगी। बिग बॉस 13 में नजर आने के बाद शहनाज गिल और इस सीजन के विनर रहे सिद्धार्थ शुक्ला की जोड़ी को लोगों ने खूब पसंद किया। शो से बाहर आने के बाद भी शहनाज और सिद्धार्थ यानी 'सिडनाज' के फैंस में कोई कमी नहीं आई और शायद यही कारण है कि ये जोड़ी दो गानों में भी साथ नजर आ चुकी है। ऐसे में ये पंजाबी फिल्म शहनाज के लिए काफी बड़ा ब्रेक साबित हो सकती है। 28 साल की शहनाज की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैनफॉलोइंग है। बिग बॉस में खुद सलमान खान ने शहनाज से कहा था कि अगर वह कुछ चीजों को बदल ले तो दुनिया जीत सकती है। शहनाज और दिलजीत की ये फिल्म इस साल दशहरे पर, 15 अक्टूबर को रिलीज होगी।
दिलजीत दोसांझ के साथ पंजाबी फिल्म में शहनाज गिल आएंगी नजर
आपके विचार
पाठको की राय