नई दिल्ली | इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सीजन के लिए खिलाड़ियों का ऑक्शन 18 फरवरी को चेन्नई में हुआ। इस दौरान फ्रेंचाइजी टीम सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के कैंप में काव्या मारन भी नजर आईं। काव्या ऑक्शन के दौरान कई बार टीवी स्क्रीन पर नजर आईं और सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें वायरल हो गईं। एसआरएच टीम के ओनर कलानिथी मारन की बेटी काव्या की तस्वीरें आईपीएल के मैचों के दौरान भी वायरल हुई हैं। काव्या पिछले कुछ सीजन से मैच देखने के लिए स्टेडियम में पहुंची हैं।
ऑक्शन की बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने कुल तीन खिलाड़ियों को खरीदा। सनराइजर्स हैदराबाद ने केदार जाधव को 2 करोड़ रुपये में खरीदा, जिन्हें चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने इस साल रिलीज किया था। इसके अलावा सनराइजर्स हैदराबाद ने मुजीब उर रहमान और जगदीश सूचित पर दांव लगाया।
ऑक्शन के बाद पर्स में बची राशिः 6.95 करोड़ रुपये
ऑक्शन के बाद सनराइजर्स हैदराबाद की टीमः डेविड वॉर्नर (कप्तान), केन विलियमसन, जॉनी बेयरेस्टो, मनीष पांडे, श्रीवत्स गोस्वामी, ऋद्धिमान साहा, प्रियम गर्ग, विजय शंकर, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, विराट सिंह, मिचेल मार्श, जेसन होल्डर, मोहम्मद नबी, राशिद खान, शाहबाज नदीम, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, संदीप शर्मा, खलील अहमद, सिद्धार्थ कौल, बेसिल थाम्पी, केदार जाधव, मुजीब उर रहमान, जगदीश सूचित।