बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव और जान्हवी कपूर स्टारर फिल्म रूही 11 मार्च को रिलीज होने को पूरी तरह से तैयार है। अभिनेता ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम पर मोशन पोस्टर शेयर किया। इस पोस्टर को उन्होंने कैप्शन ‎दिया ‎कि "दुल्हन की तरह सजेगा थिएटर, मगर दूल्हा ले जाएगी रूही। इस भूतिया शादी में आपका स्वागत है। मैजिक ऑफ सिनेमा रिटर्न, 11 मार्च को फिल्म रिलीज।" वहीं, अभिनेत्री जान्हवी ने भी पोस्टर शेयर किया और लिखा ‎कि "इस भूतिया शादी में आपका स्वागत है। मैजिक ऑफ सिनेमा रिटर्न, 11 मार्च को फिल्म रिलीज।" राजकुमार और जान्हवी के आलावा इस फिल्म में अभिनेता वरुण शर्मा भी हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‎लिखा ‎कि "साल की सबसे भूतिया वेडिंग के लिए थिएटर भी हैं रेडी। मैजक ऑफ सिनेमा रिटर्न, 11 मार्च को फिल्म रिलीज।"