अभिनेत्री प्रिया बनर्जी का मानना है ‎कि कोरोना वायरस के कारण अभी ब्लाइंड डेट पर जाना सुरक्षित नहीं है। प्रिया ने कहा ‎कि " ब्लाइंड डेट पर जाने से में असहज महसूस कर रही हैं। मैं महामारी के कारण ऐसी डेट पर जाने से डरूंगी। मैं उस व्यक्ति से पहले कोविड टेस्ट कराने के लिए कहूंगी।" महामारी के कारण डेटिंग कॉन्सेप्ट में आए बदलाव को लेकर उन्होंने कहा ‎कि "अब जब लोग घर पर फंसे हुए हैं, तो मुझे लगता है कि वे ऐसे में इनडोर मीटिंग करना ही पसंद करेंगे। वैसे भी मैं तो महामारी से पहले भी इस तरह की डेट करना ही पसंद करती थी। अपना पसंदीदा फूड और वाइन ऑर्डर करके घर पर ही एक रोमांटिक फिल्म देखना मुझे हमेशा से पसंद रहा है।"