शहर से लगे सेजबहार,मुजगहन इलाके में दोस्त की बहन के साथ छेड़छाड़ कर रहे युवकों को देखकर एक छात्र ने रोका तो बलवा हो गया। मारपीट में घायल छात्र की शिकायत पर पुलिस ने छह से अधिक हमलावरों के खिलाफ बलवा, मारपीट का केस दर्ज करने के साथ मुख्य हमलावर को गिरफ्तार कर लिया।
मुजगहन पुलिस थाना प्रभारी दीपेश जायसवाल ने बताया कि ग्राम धनेली के मंदिरपारा निवासी कुलदीप वर्मा(19) खेती किसानी के साथ प्डीसीए का छात्र है। शुक्रवार को दोपहर तीन बजे वह गांव के मेडिकल स्टोर्स के पास गया था,वहां पर बोरियाकला निवासी दोस्त चेतन उर्फ राजा साहू की बहन कुमारी रानू साहू भी आई थी।
मारपीट से कुलदीप के सिर, पीठ, गला और बांए पैर में चोट आई। मारपीट करते देख उसकी मां सुलेखा वर्मा और बड़ी मां लता वर्मा ने बीच-बचाव कर छुड़ाने की कोशिश की तो बदमाशों ने उनकी भी पिटाई कर दी।पुलिस ने बलवा,मारपीट मामले में योगेश साहू को गिरफ्तार कर लिया,जबकि फरार आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।