भोपाल । राजधानी में संचालित हो रही अवैध मीट दुकानों और गंदगी फैलाने वालों पर शिकंजा कसने के लिए नगर निगम द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को ऐसी 39 मांस दुकानों पर कार्रवाई की गई। इनसे 10 हजार 800 रुपये स्पाट फाइन भी वसूला गया। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में संचालित दुकानों में तय नियमों का पालन नहीं करने पर कार्रवाई की जा रही है। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, पर्यूषण पर्व, गणेश चतुर्थी, डोल ग्यारस, अनन्त चतुर्दशी, गांधी जयंती तथा महर्षि वाल्मिकी जयंती पर शहर में मांस की दुकानें बंद रहेंगी। इन दिनों मांस विक्रय करते पाए जाने पर संबंधित पर दुकानदार का लाइसेंस निरस्त किया जाएगा। जुर्माने के साथ ही कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। 12 सितंबर को गणेश चतुर्थी, 19 सितंबर को पर्यूषण पर्व, 25 सितंबर को डोल ग्यारस, 28 सितंबर को अनंत चतुर्दशी, 2 अक्टूबर को गांधी जयन्ती और 28 अक्टूबर को महर्षि वाल्मिकी जयंती के मौके पर नगर निगम सीमान्तर्गत मांस की दुकानें बंद रहेंगी। बता दें कि नगर निगम अवैध रूप से संचालित मीट दुकानों के साथ नियम-कायदों को नजरअंदाज कर संचालित हो रही चिकन, मटन और मांस की दुकानों पर कार्रवाई कर रहा है। दरअसल इन दुकानों की वजह से न सिर्फ गंदगी फैल रही है, बल्कि कुत्ते भी आक्रमक हो रहे हैं।
राजधानी में 39 अवैध मांस दुकानों पर कार्रवाई
आपके विचार
पाठको की राय