गाजियाबाद । गाजियाबाद में अज्ञात बदमाशों ने वकील मोनू उर्फ मनोज चौधरी के चैंबर में घुसकर उनकी हत्या कर दी। बदमाश सदर तहसील में बने वकील मोनू के चैंबर में घुसे और गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि मोनू को जब गोली मारी गई, तब वो अपने चैंबर में टेबल पर बैठकर खाना खा रहे थे। हत्या की घटना के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और जांच शुरू कर दी। पुलिस सीसीटीवी की मदद से हमलावरों की पहचान करने में जुटी है। दिनदहाड़े हत्या की यह वारदात सदर तहसील के चैंबर नंबर-95 में हुई। मोनू उर्फ मनोज चौधरी तहसील बार एसोसिएशन का चुनाव भी लड़ चुके थे। मोनू के पिता उत्तर प्रदेश पुलिस में सेवा दे चुके हैं। हालांकि, मोनू को गोली किसने मारी, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। तहसील में तैनात अन्य वकीलों के मुताबिक, घटना के वक्त वकील मोनू अपने चैंबर में बैठकर खाना खा रहे थे। वारदात के बाद उनके टेबल पर खाना भी बिखरा मिला। वहीं घटना के संबंध में डीसीपी नगर निपुण अग्रवाल ने बताया कि सिहानी गेट थाना पुलिस को आज दोपहर लगभग दो बजे सूचना मिली कि तहसील परिसर में अपने चैंबर में बैठे मोनू उर्फ मनोज चौधरी नामक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल में जुट गई। पुलिस हमलावर की तलाश में जुटी है। हत्या की ये वारदात उस वक्त हुई, जब वकील मोनू उर्फ मनोज चौधरी चैंबर नंबर-95 के अंदर खाना खा रहे थे। हमलावर कौन थे, कितने थे, ये अभी पता नहीं चल पाया है। फिलहाल तमाम वकील इकट्ठा हैं और पुलिस मौके पर है। मोनू चौधरी का शव उन्हीं की कुर्सी पर लहूलुहान हालत में मिला है। वे तहसील बार एसोसिएशन का चुनाव भी लड़ चुके थे। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, सिहानी गेट थाना क्षेत्र की सदर तहसील के चैंबर नंबर-95 में ये वारदात बुधवार दोपहर करीब 2 बजे के आसपास हुई है। कहा जा रहा है कि हमलावर पैदल आए थे और वारदात करके फरार हो गए। आज पूरे प्रदेश में वकीलों के आंदोलन को देखते हुए सभी कचहरी और तहसील पर पुलिस फोर्स तैनात थी। इसके बावजूद हमलावर हत्या करके फरार हो गए। इससे पुलिस सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
गाजियाबाद में वकील की हत्या चैंबर में घुसकर मारी गोली
आपके विचार
पाठको की राय